DTH Free Channel List 2024: नए फ्री चैनल की लिस्ट हुई जारी, यहाँ से चेक करें

जैसा कि हम सभी को यह ज्ञात है कि डीडी फ्री डिश देशभर में सभी के लिए काफी लोकप्रिय है। क्योंकि डीडी फ्री डिश के अंतर्गत मुफ़्त मे अनैक चेनलों का प्रसारण किया जाता है जिससे लोग पैसा लगाए बिना ही अपना मनोरंजन कर सकते है आपको बता दे कि डीडी फ्री डिशकी सर्विस का आनंद देश के 40 करोड़ परिवार यानी सब्सक्राइबर ले रहे हैं।

मनोरंजन के अलावा हमे इस मुफ़्त टीवी सर्विस के माध्यम से समाचार, आध्यात्मिक, शिक्षा, खेल आदि कई प्रकार के चेनल दिखाए जाते है आज के लेख मे हम डीडी फ्री डिश के सभबी चेनलों को सूची के आधार पर जानने वाले है इसके अलावा नए चेनलों के बारे मे भी जानकारी मिलने वाली है ऐसे मे आर्टिकल को पढ़ना जारी रखे।

यदि आप भी डीडी फ्री डिश के दर्शक हैं तो आपको शायद ही इसमे मौजूद सभी चेनलों की जानकारी होगी, इसलिए यहाँ हम आपके लिए डीडी फ्री डिश मे मौजूद सभी चेनलों की जानकारी देने वाले है। चेनलों की जानकारी या फिर सूची हम आपको फ्रीक्वेंसी के आधार पर इस लेख में प्रस्तुत करने जा रहे हैं ताकि आप अपनी पसंद के अनुसार चैनल सर्च कर रख सकते हैं। संपूर्ण जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक पूरा पढे।

DTH Free Channel List 2024

डीडी फ्री डिश के अंतर्गत मनोरंजन, समाचार एवं सूचनाओं से संबंधित सभी प्रकार के चैनल मौजूद है लिहाजा शानदार सेवाओ का आनंद मुफ़्त मे लेने के लिए देश के लगभग प्रत्येक घर मे आपको इस डीडी फ्री डिश का सेटअप बॉक्स देखने को मिलेगा। ऐसे मे आपके घर भी डीडी फ्री डिश की सेवाओ का आनंद लिया जाता है और इसी कारण से ही तो आप इस लेख को पढ़ रहे है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि इस डीडी फ्री डिश के माध्यम से केवल मनोरंजन ही नहीं वल्की उन सभी सुविधाये उपलब्ध किया जाता है जो हमारे दैनिक जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

यहाँ पर हमने डीडी फ्री डिश के उपभोक्ता की दृष्टि से उन सभी जानकारियों को प्रस्तुत करने जा रहे है जो कि इस फ्री डिश के समस्त दर्शकों के लिए जानना आवश्यक है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डीडी फ्री डिश के द्वारा अपने दर्शकों की सुविधा के अनुसार लगातार समय-समय पर चैनलों को अपडेट किया जाता है अर्थात उनमे सुधार किया जाता है। बता दे वर्तमान मे डीडी फ्री डिश के माध्यम से दर्शकों के लिए 40 रेडियो चेनल तथा 167 टीवी चेनल मुफ़्त मे प्रसारित किए जाते है।

डीडी फ्री डिश चैनल लिस्ट 2024

Channel NumberChannel Name
01DD News
02DD National
03DD Retro
04DD Kisan
05Zee Anmol
06DD Bangla
07DD Chandana
08DD Girnar
09DD Kashir
10ABZY Movies
11DD Arun Prabha
12B4U Movies
13Aaj Tak Tez
14India News
15Dhinchaak
16Big Magic Ganga
17DD Shilong / Meghalaya
18DD Imphal / Manipur
19Manoranjan Grand
20DD Oriya
21DD Podhigai
22DD Punjabi
23DD Sahyadri
24DD Yadagiri
25DD Malayalam
26Lok Sabha

डीडी फ्री डिश के बारे मे अधिक जानकारी

डीडी फ्री डिश के बारे में जाने तोडीडी फ्री डिश प्रसार की शुरुआत भारत मे 2004 मे हुई थी। इसके अंतर्गत दर्शकों को फ्री मे कई आकर्षक चेनल देखने को मिलता है जिसकी सुविधा किसी भी प्रकार की लंबी प्रक्रिया के बिना ही घर आसानी से ले सकते है। यानि यह एक ऐसी सुविधा है जिसे सदस्यता शुल्क के बिना ही लिया जा सकता है। हालांकि इसके सेटअप के लिए 2 हजार रुपए का खर्चा आता है।

लेकिन यह खर्च एक बार आता है वैसे भी अन्य सदस्यता शुल्क वाले सेटअपबॉक्स मे भी यह खर्च आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सम्पूर्ण भारतवर्ष मे डीडी फ्री डिश के 43 मिलियन सब्स्क्राइबर है। बता दे प्रसार भर्ती के द्वरा अप्रैल 2023 से डीडी फ्री डीश मे और भी नए और आकर्षक चेनलों का शुभारंभ किया गया है तो इन नए चेनलों कि भी जानकारी आपको इस लेख मे मिलने वाली है।

डीडी फ्री डिश चैनल लिस्ट कैसे चेक करें?

  • एप के माध्यम से देखे डीडी फ्री डिश के सम्पूर्ण फ्री चेनल डीटीएच के सभी मुफ़्त चेनलों को देखने के लिए आपको जिओ एप इंस्टाल करने की आवश्यकता पड़ेगी तो आप जिओ एप को डाउनलोड कर ले।
  • फिर एप इंस्टॉल हो जाने के बाद एप को खोले और उसमे अपना मोबाईल नंबर दर्ज करे।
  • अब सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा तो उसे दर्ज करे, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपका एप सफलतापूर्वक खुल जाएगा, फिर आप उसमे डीडी फ्री डिश के सभी चेनल्स देख पाएंगे।

यहां पर हमने डीडी फ्री डिश के उपभोक्ता की दृष्टि से उन सभी जानकारी से अवगत कराया है जिन्हे एक उपभोक्ता के लिए जानना अति आवश्यक है। इसके अलावा डीडी फ्री डिश की शुरुआत तथा इसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में जानने को मिली। इसके साथ ही यहां पर हमने डीडी फ्री डिश में मौजूद सभी मुफ्त प्रसारित किए जाने वाले चैनलों की लिस्ट भी फ्रीक्वेंसी के साथ प्रस्तुत किए है ताकि आप अपनी पसंद के अनुसार अपने टीवी में चुनिंदा चैनल को ही रख सके।

Leave a Comment