NEET UG Cut Off for MBBS: इतने नंबर है तो मिलेगी सरकारी कॉलेज, यहाँ देखें केटेगरी वाइज कट ऑफ

!! शेयर करें !!

NEET UG Cut Off for MBBS: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के माध्यम से 13 जून 2023 को नीट यूजी परीक्षा परिणाम के साथ साथ नीट यूजी कट ऑफ अंक भी जारी कर दिए गए हैं जो कि सामान्य वर्ग के लिए नीट यूजी कट ऑफ अंक 720 -137 एवं , SC- ST‌ -‌OBC वर्ग के लिए 136-107 है, सामान्य-PH वर्ग के लिए 136-121 है और SC/ST/OBC-PH वर्ग के लिए कट ऑफ अंक 120-107 हैं क्योंकि मेडिकल प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए प्रतिवर्ष कट ऑफ अंकों के आधार पर न्यूनतम अंको निर्धारित किए जाते हैं ।

उम्मीदवारों को मेडिकल संबंधित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंगों की आवश्यकता होती है जिसे हम नीट कट ऑफ अंकों के नाम से जानते हैं एवं यह कटऑफ अंक दो प्रकार की होते हैं 1) प्रवेश कट ऑफ। 2) क्वालीफाई कट ऑफ । प्रवेश कटऑफ अंक वह अंक होते हैं जिन पर समस्त आवेदकों को प्रवेश दिया जाता है एवं क्वालीफाई कटऑफ अंक वह अंक होते हैं जो उम्मीदवारों के लिए परीक्षा को उत्तीर्ण करने हेतु प्राप्त करने होते हैं ।

नीट यूजी कट ऑफ 2023

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के माध्यम से जारी की गई नीट यूजी परीक्षा के तहत समस्त योग एवं होनहार विद्यार्थियों को 720 अंको का एक प्रश्न पत्र प्रदान किया जाता है जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं जिसे आप को ध्यान पूर्वक हाल करने होते हैं क्योंकि प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक प्रदान किए जाते हैं एवं उत्तर गलत होने पर माइनस मार्किंग के आधार पर एक अंक काट लिया जाता है एवं आप स्कोर की गणना करना चाहते हैं तो सही उत्तरओं की संख्या को घटाकर गलत उत्तरों की संख्या को 1 से गुणा करना होगा इसके पश्चात जो उत्तर प्राप्त होगा वह आपका न्यूनतम स्कोर रहेगा यह स्कोर क्वालीफाई हेतु अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है क्योंकि NEET परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम क्वालीफाइंग स्कोर प्राप्त करना आवश्यक है।

नीट परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए कितने अंकों की आवश्यकता होती है

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के माध्यम से आयोजित की गई नीट प्रवेश परीक्षा के तहत जो योग्य उम्मीदवार क्वालीफाई होने की चाह रखते हैं तो समस्त उम्मीदवारों को पिछले वर्ष के आधार पर बता दें कि जो विद्यार्थी आरक्षित श्रेणी में नहीं आते हैं वर्ग उन विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 117 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है, जबकि आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को कम से कम 116 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।

नीट कट ऑफ 2023

यूआर/ईडब्ल्यूएस720-137
अन्य पिछड़ा वर्ग136-107
अनुसूचित जाति136-107
अनुसूचित जनजाति136-107
यूआर/ईडब्ल्यूएस एवं पीएच136-121
ओबीसी एवं पीएच120-107
एससी एवं पीएच120-107
एसटी और पीएच120-108

नीट यूजी कट ऑफ 2023 पद विवरण

जो योग्य एवं श्रेष्ठ विद्यार्थी नीट परीक्षा को उत्सुकता के साथ पूर्ण कर चुके हैं कट ऑफ एवं परिणाम की जांच कर चुके हैं तो ऐसे उम्मीदवारों के लिए बात करने की समस्त विद्यार्थियों की नियुक्ति 97289 सीटों में एमबीबीएस के लिए 27,868 एवं बीडीएस , 52,720 आयुष , 603 बीवीएससी और एएच सीटें, साथ ही 1205 एम्स एमबीबीएस और 15 एम्स और 2 जिपमर संस्थानों में 200 जिपमर एमबीबीएस की जाएंगी ।

नीट यूजी कट ऑफ 2023 आवश्यक जानकारी

  • छात्र का नाम
  • छात्र के पिता का नाम
  • छात्र की डेट ऑफ बर्थ
  • रोल नंबर
  • कुल प्राप्तांक
  • छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र के हस्ताक्षर
  • नीट पीजी रैंक इत्यादि

नीट यूजी कट ऑफ 2023 की जांच कैसे करें?

  • नीट यूजी कट ऑफ अंगो की जांच करने हेतु सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • इसके पश्चात आगे बढ़ते हुए नीट कट ऑफ अंक की लिंक पर क्लिक करें ।
  • क्लिक करने के पश्चात आवेदन क्रमांक एवं नीट पंजीकरण क्रमांक जैसी जानकारी दर्ज करें ।
  • जानकारी दर्ज कर देने के पश्चात सम्मिट के बटन पर क्लिक करें |
  • क्लिक करते ही होम स्क्रीन पर नीट यूजी कट ऑफ प्रदर्शित होने लगेगा ।

नीट यूजी कट ऑफ 2023 के आधार पर उपलब्ध सीट क्या है ?

नीट यूजी कट ऑफ के आधार पर उपलब्ध सीटों की संख्या 98289 है जिसके तहत विभिन्न सीटें निर्धारित की गई है जैसे एमबीबीएस, बीडीएस ,, बीवीएससी और एएच सीटें ,एम्स एमबीबीएस और जिपमर एमबीबीएस इत्यादि ।

नीट परीक्षण आयोजन कब किया गया ?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के माध्यम से नीट परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 को किया गया था ।

नीट प्रवेश परीक्षा परिणाम कब जारी किया गया था ?

नीट प्रवेश परीक्षा का परिणाम राष्ट्रपति क्षण एजेंसी के माध्यम से 13 जून 2023 को जारी किया गया था ।


!! शेयर करें !!

Leave a Comment