CRPF Constable Bharti 2023: सीआरपीएफ की तरफ से कांस्टेबल के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया

!! शेयर करें !!

CRPF Constable Bharti 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अंतर्गत सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी 10वीं एवं 12वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर क्योंकि गृह मंत्रालय के तहत प्रकाशित हुई प्रेस विज्ञापन के मुताबिक 5 अप्रैल 2023 को सीआरपीएफ भर्ती 2023 के अंतर्गत कुल मिलाकर 1.30 लाख रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की पूर्ति हेतु नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया गया है जो कि जारी हुई विज्ञापित अधिसूचना के मुताबिक सीआरपीएफ भर्ती 2023 के अंतर्गत रिलीज होने वाले रिक्त पदों के तहत 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगे और इसी के साथ साथ ही अग्निवीरों के लिए फिजिकल टेस्ट में भी छूट होगी एवं सीआरपीएफ में ग्रुप लेवल-3 के रिक्त पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा |

CRPF Constable Bharti 2023

केंद्र स्तरीय सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे हुए कक्षा दसवीं पास सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए बहुत जल्द बड़ी ही खुशखबरी आने वाली है क्योंकि गृह मंत्रालय के तहत 5 अप्रैल 2023 को सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए कुल मिलाकर 1.30 लाख रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन रिलीज किया गया है जिसके मुताबिक कुल 129929 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 125262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 4467 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं वहीं 10 फीस दी अग्निवीरो एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित होंगे। सीआरपीएफ भर्ती 2023 हेतु इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया का प्रारंभ कर दिया जाएगा तत्पश्चात आपका चयन फिजिकल मेरिट लिस्ट एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा लेकिन सीआरपीएफ में सीधी भर्ती के जरिए लेवल 3 के पद भरे जाएंगे।

संगठनकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
पदकांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी)
रिक्त पद129929
वर्गसरकारी नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन
ऑनलाइन पंजीकरणसूचित किया जाना
शैक्षणिक योग्यतामैट्रिक पास
आयु सीमा18 से 23 साल
चयन प्रक्रियाफिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षा , लिखित परीक्षा
वेतनरु. 21700-69100/-
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rect.crpf.gov.in/

सीआरपीएफ भर्ती 2023 हेतु महत्वपूर्ण तिथियां

  • सीआरपीएफ कांस्टेबल प्रेस विज्ञप्ति – 05 अप्रैल 2023
  • सीआरपीएफ कांस्टेबल अधिसूचना 2023 – सूचित किया जाना
  • सीआरपीएफ कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन शुरू – सूचित किया जाना
  • सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि – सूचित किया जाना

सीआरपीएफ भर्ती 2023 हेतु शैक्षणिक योग्यता

गृह मंत्रालय द्वारा सीआरपीएफ भर्ती 2023 के अंतर्गत कॉन्स्टेबल रिक्तियों के लिए रिलीज किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 40% अंकों के साथ कक्षा 10वीं 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और इसी के साथ साथ ही प्रत्येक युवाओं के पास टाइपिंग टेस्ट का अनुभव होना भी आवश्यक है।

सीआरपीएफ भर्ती 2023 हेतु आयु सीमा

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स द्वारा जल्द ही आगामी सप्ताह में रिलीज होने वाली कॉन्स्टेबल रिक्तियों पर आवेदन प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष निर्धारित की गई है हालांकि इस उम्र में ओबीसी कैटेगरी वर्ग के लिए 3 वर्ष तक की छूट और अनुसूचित जाति जन-जाति वर्ग के लिए 5 वर्ष तक की छूट देखने के लिए मिल जाएगी।

सीआरपीएफ भर्ती 2023 हेतु चयन प्रक्रिया

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अंतर्गत रिलीज हुए जीडी कांस्टेबल के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले प्रत्येक युवाओं का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट मेडिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा लेकिन इसी के साथ साथ ही सभी उम्मीदवार ध्यान दें सीआरपीएफ लेवल 3 के रिक्त पदों पर आपका चयन सीधी भर्ती के माध्यम से किया जाएगा इसलिए आगे की प्रक्रिया के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करनी होगी।

सीआरपीएफ भर्ती 2023 हेतु वेतनमान

सीआरपीएफ भर्ती के अंतर्गत निर्धारित किए गए संपूर्ण चरणों को पार करने के पश्चात यदि आप सीआरपीएफ रिक्तियों पर चयनित हो जाते हैं तत्पश्चात 2 वर्ष के प्रोबेशन पीरियड को पार कर लेते हैं तत्पश्चात आप सभी के लिए प्रति माह 29700 से लेकर 69100 -/रुपए का वेतन प्रदान किया जाएगा।

सीआरपीएफ भर्ती 2023 आवेदन शुल्क विवरण

सीआरपीएफ रिक्तियों के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए नीचे दिए गए न्यूनतम आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा तत्पश्चात ही आपका आवेदन पत्र स्वीकृत किया जाएगा:-

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹100/-
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी: ₹0/-
  • सभी महिला: ₹0/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान – ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई मोड से करें

सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सीआरपीएफ रिक्तियों के अंतर्गत आवेदन हेतु सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करने के पश्चात मुख्य पृष्ठ पर प्रदर्शित न्यू रजिस्ट्रेशन विकल्प का चयन करें।
  • पंजीकृत होने के पश्चात ईमेल आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के दौरान आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म प्रदर्शित होगा जिसमें सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड करें।
  • अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर नीचे दिए गए सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से सीआरपीएफ भर्ती 2023 हेतु आपका आवेदन सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा।

सीआरपीएफ भर्ती 2023 के अंतर्गत कितने रिक्त पदों पर अधिसूचना जारी की गई है ?

गृह मंत्रालय द्वारा सीआरपीएफ भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल की रिक्तियों के लिए कुल मिलाकर 1.30 लाख रिक्त पर जारी किए गए हैं।

सीआरपीएफ भर्ती 2023 हेतु आवेदन प्रक्रिया का प्रारंभ कब से किया जाएगा ?

नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सीआरपीएफ भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया का प्रारंभ अप्रैल 2023 में कर दिया जाएगा।

सीआरपीएफ भर्ती हेतु अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है ?

सीआरपीएफ भर्ती के तहत आवेदन करने वाले प्रत्येक अभ्यार्थियों के पास कक्षा 10वीं या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।


!! शेयर करें !!

Leave a Comment